हाल ही में दिव्या अग्रवाल का नाम रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर भी चर्चा में रहा था. हालिया रिपोर्ट्स की बात करें तो दिव्या अग्रवाल फिलहाल इस शो में नजर नहीं आएंगी.

बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में लोकप्रियता हासिल करने के बाद एक्ट्रेस के पास अब काम की कोई कमी नहीं है. दिव्या अग्रवाल के पास न सिर्फ वेब सीरीज है बल्कि एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। इन ऑफर्स के बीच हाल ही में दिव्या अग्रवाल का नाम रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर भी चर्चा में रहा था। जिसके बारे में दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस तरह के रियलिटी शो करने से डरती हैं लेकिन वह ऐसा करना जरूर चाहेंगी। जब उसे मौका मिले तो करें। लेकिन, ताजा खबरों के मुताबिक दिव्या अग्रवाल को खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला लेकिन एक्ट्रेस ने नहीं माना। आखिर क्या थी दिव्या के इस इनकार की वजह, आइए जानते हैं।
इस बार रोहित शेट्टी के पॉपुलर और खतरनाक शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में कई नामी कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं. इनमें शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलाइक, तुषार कालिया, राजीव अदतिया, प्रतीक सहजपाल और मोहित मलिक समेत कई कलाकारों के नाम शामिल हैं.
दिव्या को आखिरी बार इस गाने में देखा गया था
रिपोर्ट्स की माने तो कुछ समय पहले चर्चा थी कि दिव्या अग्रवाल भी शो का हिस्सा होंगी। लेकिन, हालिया रिपोर्ट्स की बात करें तो दिव्या अग्रवाल फिलहाल इस शो में नजर नहीं आएंगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अफसाना खान का एक गाना ‘बेचारी’ रिलीज हुआ था, जिसे दिव्या अग्रवाल पर फिल्माया गया था. इस गाने में उनके साथ एक्टर करण कुंद्रा भी नजर आए थे.
दिव्या क्यों नहीं बन पाएगी शो का हिस्सा?
सूत्रों के मुताबिक इस शो के मेकर्स ने दिव्या का नाम शो के लिए इसलिए रखा था क्योंकि दिव्या की दमदार पर्सनैलिटी खतरों के खिलाड़ी के लिए फिट थी. लेकिन, बिजी शेड्यूल की वजह से दिव्या शो का हिस्सा नहीं बन पा रही हैं.