पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

पंजाब कांग्रेस के पूर्व नेता सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। सुनील जाखड़ ने कांग्रस से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी। एक समय जाखड़ राहुल गांधी के करीबी समझे जाते थे।
कांगेस से दिया था इस्तीफा
बता दें कि सुनील जाखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को पंजाब में बड़ा झटका लगा था. तब कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ ने सोनिया गांधी से अपील भी की थी कि पंजाब को बख्श दीजिए.
पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा था कि सोनिया गांधी आप राजनीति पूरे देश में कर लीजिए, लेकिन पंजाब को बख्श दीजिए. अंबिका सोनी से पूछ लीजिए कि Sikhism क्या है? जिनको पंजाब के बारे में पता नहीं है, दिल्ली में बैठे उन नेताओं ने पंजाब का बेड़ा गर्क किया है.इससे पहले शनिवार, 14 मई, 2022 को उन्होंने एक फेसबुक लाइव के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पार्टी को आगे के लिए शुभकामना संदेश देते हुए “गुडलक” और “गुडबाय” भी कहा था। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया था जब कांग्रेस पार्टी संगठन की हालत को ठीक करने के लिए चिंतन शिविर कर रही थी।
बता दें कि सुनील जाखड़ ने बीते पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के लिए बोझ बताया था। इस आलोचना के बाद पार्टी के अनुशासनात्मक पैनल ने बीते 26 अप्रैल को सुनील जाखड़ को पार्टी से 2 सालों तक के लिए सस्पेंड कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी पार्टी हित में फैसले नहीं ले पा रहे हैं।