भारत केमिकल्स कंपनी में केमिकल फैक्ट्री और कीटनाशक तैयार किए जाते हैं। बॉयलर के पास ही काफी केमिकल रखा हुआ था। इससे आग और बढ़ गई और मजदूरों को बचाव का भी मौका नहीं मिला।

गुजरात भरूच जिले के दहेज में भारत केमिकल्स कंपनी की फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई. हादसे में 25 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. जिलाधिकारी तुषार सुमेरा ने बताया कि भारत केमिकल्स कंपनी की फैक्ट्री में शाम करीब चार बजे आग लगी. उन्होंने कहा कि आग और इसके कारण हुए विस्फोट में मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इसमें करीब 10 कर्मियों की हालत नाजुक है और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के समय परिसर में मौजूद अन्य 50 श्रमिकों को निकाल लिया गया।
केमिकल के कारण लगी आग को बुझाने में लगा समय
जिलाधिकारी तुषार सुमेरा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही हम घायलों की वास्तविक संख्या बता पाएंगे। अधिकारी ने कहा कि रसायनों के कारण आग पर काबू पाने में अधिक समय लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग प्लांट में लगे बॉयलर में विस्फोट के बाद लगी और तेजी से फैल गई.
दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
भारत केमिकल्स कंपनी में रसायन और कीटनाशक तैयार किए जाते हैं। बॉयलर के पास ही काफी केमिकल रखा हुआ था। इससे आग और बढ़ गई और मजदूरों को बचाव का भी मौका नहीं मिला। दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आसपास के सभी प्लांट बंद
बॉयलर का धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जब केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद ही (केमिकल फैक्ट्री) आसमान में आग लगी तो 15 किमी दूर से भी आसमान में उठता धुंआ दिखाई दे रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के अन्य संयंत्रों को भी बंद कर दिया गया। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।