अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। वहीं महेश बाबू की फिल्म सरकार वारी पता ने 5 दिन के अंदर 150 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अपने अलग और अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घुटनों के बल बैठ गई है। रणवीर की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इसी के साथ रिलीज के चौथे दिन भी फिल्म की परफॉर्मेंस फीकी पड़ गई है. साउथ की फिल्मों के आगे रणवीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पाता’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता कायम रखी है. रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म अपने रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है.
रणवीर की फिल्म जयेशभाई जोरदार ने जहां 3.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की, वहीं चार दिनों में फिल्म ने सिर्फ 13 करोड़ का बिजनेस किया और बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है.वहीं साउथ सुपरस्टार की फिल्म सरकारू वारी पता ने रिलीज के 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है. इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 150 करोड़ का रिकॉर्ड पार कर लिया है।
महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की जोड़ी ने धमाल मचाया
आपको बता दें कि सरकारू वारी पता 12 मई को रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को पहले भी कई बार COVID के कारण टाला जा चुका है, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की जोड़ी ने पूरी तरह से दर्शकों का ध्यान खींचा है।
रणवीर के गुजराती किरदार ने दर्शकों को प्रभावित नहीं किया
वहीं 13 मई को रिलीज हुई रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार ने अब तक सिर्फ 13.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म में रणवीर के अनोखे गुजराती किरदार का लोगों पर कुछ खास असर होता नहीं दिख रहा था और दर्शकों की नजर में फेल हो रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही रणवीर की फिल्म
रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब हालत रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार का रहा. वहीं सरकारू वारी पता से क्लैश की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर भी काफी असर पड़ा है. ब्रांड वैल्यू की बात करें तो रणवीर एक फिल्म के लिए 70 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं। फिर आए जयेशभाई जोरदार जो 4 दिन में 14 करोड़ भी नहीं कमा पाए। ऐसे में यह रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू को बड़ा झटका लग सकता है।
वहीं अगर सरकारू वारी पता की बात करें तो फिल्म का बजट 60 करोड़ है। महेश बाबू फिल्म में महेश की भूमिका निभाते हैं, जिनके माता-पिता बचपन में 15,000 का कर्ज न चुकाने के कारण आत्महत्या कर लेते हैं। वहीं, कीर्ति सुरेश फिल्म में कलावती की भूमिका निभा रही हैं। वह महेश बाबू को धोखा देती है। पूरी फिल्म की कहानी लोन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी है। जिसे दर्शकों का उम्मीद से ज्यादा प्यार मिल रहा है.