दीपिका पादुकोण साल 2017 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत कर चुकी हैं। ऐसे में ऐसा पहली बार होगा जब दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर नजर आएंगी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल संस्करण के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका कान्स जूरी के आठ सदस्यों में से एक हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने सोमवार रात जूरी डिनर में पहली बार ऑफिशियली शिरकत की. दीपिका पादुकोण इस दौरान अपने ज्यूरी मेंबर्स के साथ मल्टी कलर की स्ट्राइप्ड मिनी ड्रेस पहने नजर आईं। दीपिका के साथ जूरी मेंबर्स में असगर फरहादी, रेबेका हॉल, विंसेंट लिंडन, जैस्मीन ट्रिंका, लैड्ज ली, जेफ निकोल्स, नूमी शामिल हैं। रैपेस और जोआचिम ट्रायर इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए कान्स ज्यूरी मेंबर्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दीपिका पादुकोण पोज देती नजर आ रही हैं।
इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!
हालांकि दीपिका पादुकोण साल 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर चुकी हैं। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर नजर आएंगी। ई-टाइम्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने कहा- 15 साल इस पेशे में रहने के बाद अब उन्हें असली पहचान मिली है। मुझे एक वैश्विक मंच मिला है जहां लोग मुझे जानते हैं। मुझे गर्व है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के योग्य बन गया हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं।