बॉलीवुड अब कोई छोटी मोटी इंडस्ट्री नहीं रह गई है. 500 करोड़ के बजट की फिल्में बनाई जा रही है तो वहीं फिल्मों की कमाई का आंकड़ा भी जबरदस्त है तो भला महेश बाबू को क्यों लगता है कि उन्हें बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर सकता. आखिर कितनी है साउथ के इस सुपरस्टार की फीस.

इस बात से कोई इंकार नहीं है कि महेश बाबू तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। एक्टर मीडिया के सवालों के चुटकुलों और चुटीले जवाब देना पसंद करते हैं। अभिनेता ने हाल ही में हैदराबाद में अपने प्रोडक्शन ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत की, जहां उन्होंने बॉलीवुड से ऑफर मिलने की बात कही। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता और वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।
मैं अहंकारी लग सकता हूं,लेकिन मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहता हूं
अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत सारे ऑफर्स मिलते हैं लेकिन वह बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते हैं। महेश बाबू ने कहा, “मैं अहंकारी लग सकता हूं,लेकिन मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहता हूं। तेलुगू सिनेमा में मुझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है इसलिए मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा सोचा कि मैं यहां फिल्में करूंगा और वे बड़ी हो जाएंगी, और मेरा विश्वास अब सच हो रहा है।”
एक फिल्म का लेते हैं इतने करोड़
4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे महेश बाबू आज साउथ इंडिया के जाने माने स्टार हैं. भले ही इन्होंने किसी भी हिंदी फिल्म में काम ना किया हो लेकिन फिर भी इनकी फैन फोलोइंग नॉर्थ इंडिया में भी खूब है. उनकी डब हो चुकी फिल्मों को बड़े ही चाव से देखा जाता है. वहीं साउथ की कई बड़ी फिल्मों के हीरो रह चुके हैं महेश बाबू. 46 साल के हो चुके इस सुपरस्टार ने अपनी अब तक की पूरी जिंदगी साउथ इंडस्ट्री में ही बिताई है. फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू ने अपनी फीस में हाल ही मेंकाफी इजाफा कर दिया है. जहां पहले वो 55 करोड़ रूपये एक फिल्म के ले रहे थे वहीं अब वो एक फिल्म का 80 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. खैर अभी तक महेश बाबू के इस बयान पर बॉलीवुड से कोई रिएक्शन नहीं आया है. देखना दिलचस्प होगा कि ये जंग आखिर अब कौन सी करवट लेगी.