दिल्ली नगर निगम का बुल्डोजर शाहीन बाग पहुंचने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

दिल्ली में अवैध निर्माण और कब्जे के खिलाफ एमसीडी की बड़ी कार्रवाई के तहत आज दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर चलने की संभावना है। दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में एमसीडी द्वारा अवैध निर्माण और कब्जे को हटाने का पहला चरण 4 मई से 13 मई तक जारी रहेगा.
अतिक्रमण विरोधी अभियान के पहले दिन साउथ एमसीडी ने एमबी रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज के इलाकों में बुलडोजर चलाए. साउथ और साउथ ईस्ट के डीसीपी को लिखे पत्र में कहा गया है कि 9 मई को शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर चलेगा. इसके लिए निगम ने पुलिस से पर्याप्त बल की भी मांग की है।
साउथ एमसीडी की कार्ययोजना के मुताबिक शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाला से कालिंदी कुंज पार्क तक अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी और तुगलकाबाद से अतिक्रमण हटाने के बाद गुरुवार यानी 5 मई को शाहीन बाग के इलाकों में बुलडोजर चलाए जाने थे, लेकिन पुलिस की अनुपस्थिति के चलते इसे टालना पड़ा.
बुल्डोजर के अतिरिक्त मलबा निकालने की गाड़ियां भी मंगा ली गई हैं
शाहीन बाग में इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर के अतिरिक्त मलबा निकालने की गाड़ियां भी मंगा ली गई हैं। आपको बता दें कि दिल्ली स्थित जहाँगीरपुरी में हिंसा के चलते हुई बुल्डोजर कार्यवाही के बाद से दिल्ली नगर निगम का सिलसिला जारी है, लगातार अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित कर उन्हें बुल्डोजर आए ढहाने का काम जारी है।
शाहीन बाग इलाके से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि बीते दिनों इलाके में जारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम की सरकारी नोटिस के आधार पर चिन्हित अतिक्रमण के बारे में अवगत करा दिया गया था, जिसके तहत अधिकतर लोगों ने खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटा लिया गया है, वही बाकी अन्य अतिक्रमण को हटाने के लिए आज शाहीन बाग में बुल्डोजर भेजे गए हैं।