ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता की पार्टी में कंगना रनौत ने भी शिरकत की. कंगना काफी समय बाद किसी बी टाउन की पार्टी में नजर आई हैं.

ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा ने खास पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बी टाउन के कई सेलेब्स पहुंचे पर कंगना ने पार्टी में शिरकत कर सभी को हैरान कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना काफी समय से बी टाउन की पार्टियों में नजर नहीं आ रही हैं.
अर्पिता की पार्टी में पहुंची कंगना रनौत की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रहीं कंगना ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और ईद की मुबारकबाद दी. पार्टी का वीडियो सामने आते ही एकट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं. फैंस हैरान थे कि सलमान की पार्टी में आखिर कंगना कैसे पहुंच गईं.
सलमान खान के घर पहुंची कंगना
ईद के मौके सलमान की बहन अर्पिता के घर पार्टी रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा था। इस पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस, करिश्मा कपूर और शहनाज गिल के साथ-साथ कंगना भी पार्टी में पहुंची थी। इसे देखकर लोग हैरान हो गए। क्योंकि कंगना ने काफी लंबे समय से सलमान सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स के दूरी बना रखी थी। कंगना रनौत जैसे ही सलमान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में पहुंचीं, उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग काफी खुश नजर आ रहे थे, तो वही ट्रोल्स ने उनकी क्लास लगा दी। और वीडियो के कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की बातें लिखी।
एक यूजर ने लिखा- गिरगिट रंग बदल रहा है. दूसरे ने लिखा आखिर इनको इनविटेशन मिल ही गया. एक यूजर ने यहां तक लिखा- इनकी फिल्म धाकड़ रिलीज होने जा रही है इसलिए ये सलमान के कदमों में पहुंची है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंगना और उनके आउटफिट की तारीफ करते नजर आए. कुछ लोगों ने तो सलमान और कंगना को फिल्म में साथ देखने की इच्छा भी जाहिर कर दी है.
कंगना को पार्टी में देख लोग इसलिए भी हैरान थे क्योंकि वो हमेशा बॉलिवुड के बड़े स्टार्स पर निशाना साधते हुए उन्हें मूवी माफिया की कैटिगरी में रखती आई हैं. वो नेपोटिज्म से लेकर फेवरेटिज़म को लेकर भी खुलकर बोलती आई हैं. कंगना ने एक वीडियो शेयर कर आरोप भी लगाया था कि मूवी माफिया ने उनको बैन किया था.