ग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसाइटी के बेसमेंट में बाइक सवार युवक स्कूटी सवार महिला से हुई टक्कर के बाद अचानक उग्र हो गया। उसने महिला की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी के बेसमेंट में एक बाइक सवार ने स्कूटी सवार लड़की को जमकर थप्पड़ मारे। बाइक और स्कूटी की भिड़ंत के बाद अचानक उग्र हुए बाइक सवार की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दादरी क्षेत्र के गौर अतुल्यम सोसाइटी में लड़की की पिटाई की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक लड़का उसे बुरी तरह पीट रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। यदि लड़की शिकायत दर्ज करवाती है तो कार्रवाई की जाएगी। लड़की सोसाइटी के बेसमेंट में स्कूटी पार्क करने जा रही थी तभी अचानक आए बाइक सवार से टक्कर हो गई।
बहस के बाद अचानक उग्र हुआ लड़का
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक-स्कूटी भिड़ंत के बाद दोनों के बीच पहले बहस हुई फिर अचानक लड़के ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच लड़की किसी को फोन करने की कोशिश करती है तो लड़का उसका फोन भी छीन लेता है। दोनों के बीच इस मारपीट को देख रहे दो अन्य लोग वहां पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराते हैं।
मोबाइल छीना, जमकर पीटा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच पहले बहस शुरू हुई. इसके बाद अचानक से युवक ने युवती को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान जब महिला किसी को फोन करने लगती है तो युवक उसका फोन भी छीन लेता है इस बीच दोनों की लड़ाई देखते हुए दो अन्य लोग वहां आते हैं और मामला शांत करवाने की कोशिश करते हैं. उधर, पुलिस का कहना है कि युवती की तरफ से शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.