सोनू निगन ने भी अब भाषा विवाद को लेकर अपनी राय रखी है। इसको लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ जमकर ट्रोल हो रहे है।

भाषा को लेकर जारी विवाद में अब फिल्म इंडस्ट्री के कई और कलाकार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी किच्चा सुदीप और अजय देवगन की लड़ाई में कूद पड़े हैं. हैरानी की बात तो ये है कि सोनू निगम ने अजय देवगन की बातों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें फटकार लगाई है. सोनू ने कहा कि ये कहीं नहीं लिखा की हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है. ये सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हो सकती है लेकिन राष्ट्रीय भाषा नहीं है. सोनू निगम के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस और विरोधियों में बहस छिड़ गई है.
राष्ट्रीय भाषा हिंदी नहीं है
अजय देवगन के बाद कई स्टार्स ने भाषा के विवाद पर अपनी राय रख चुके है। अब सोनू निगम ने एक इंट्रव्यू में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, भारत के संविधान में कही नहीं लिखा है, भारत की राष्ट्रीय भाषा हैं। हिंदी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा जरूर है, लेकिन राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इसके आगने उन्होंने कहा, जिसको जो भाषा बोलनी है बोले। किसी पर कुछ थोपा न जाए। हमारे पास बाहर के दुश्मन कम है क्या, जो हम घर में भी दुश्मन बना रहे है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस हो रही है। एक तरफ तो सोनू निगम की जमकर तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ सोनू निगम जमकर ट्रोल हो रहे है।
उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने दूसरे देशों के साथ ऐसी समस्याएं हैं जिसे सुलझाने की जरूरत है. इस समय अपने ही देश में समस्या खड़ी करना बेकार है.’ सोनू ने कहा, ‘अभी तुम्हारे बाकी देशों से पंगे कम हैं क्या जो देश में नया पंगा कर रहे हो. ये चर्चा ही क्यों हो रही है? ये बताने का हक किसी को नहीं कि किसे कौन सी भाषा बोलनी है. पंजाबी लोग पंजाबी बोलते हैं, तमिलियन लोग तमिल, अगर आप अंग्रेजी में बात करना सही समझते हैं तो अंग्रेजी में बात कर सकते हैं.’