कल औरंगाबाद की रैली में राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से सड़कों और गलियों में नमाज पढ़ने का मुद्दा भी उठाया था. कल अहमदनगर औरंगाबाद हाईवे पर ही ईद की नमाज अदा की जाएगी। पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट करने के काम में लगी हुई है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी कल (1 मई, रविवार) हुई औरंगाबाद रैली में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के लिए 3 मई का अल्टीमेटम दोहराते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 4 तारीख को एमएनएस कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने जगह-जगह दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके साथ ही अपनी कल की सभा में राज ठाकरे ने सड़कों पर नमाज पढ़ने का मुद्दा भी उठाते हुए कहा था, ‘इन्हें सड़कों पर नमाज पढ़ने का अधिकार किसने दिया? हमें सभा करनी होती है तो कहा जाता है कि यहां साइलेंस जोन है. यहां स्कूल है. सारी पाबंदियां हम पर हैं? इन पर कोई पाबंदी नहीं?’ राज ने लाउडस्पीकर के बाद इस मुद्दे पर भी ऐक्शन लेने की बात कही थी. लेकिन तीन तारीख को रमजान ईद का त्योहार है. राज्य में हमेशा की तरह ही ईद की नमाज सड़कों पर पढ़ी जाएगी. पुलिस यातायात व्यवस्था की देख-रेख में लगेगी और नमाज का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक में फेर-बदल के कामों में लगेगी.
महाराष्ट्र के अहमदनगर समेत राज्य के अन्य इलाकों में पुलिस ईद की नमाज को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में फेरबदल की योजना को अमल में लाने के लिए जुट गई है. अहमदनगर में कोठला के ईदगाह मैदान और इसके पास के अहमदनगर-औरंगाबाद हाइवे के पास सड़कों और गलियों में सामूहिक नमाज पढ़ने की जोरदार तैयारी शुरू है. दूसरी ओर पुलिस की संभावित ट्रैफिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डाइवर्ट करने का काम शुरू है.
कल हाईवे पर होगी ईद की नमाज, ऐसे बदला जाएगा ट्रैफिक
कल (3 मई, मंगलवार) ईद के मौके पर सुबह सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए मुस्लिम भाई कोटला के मैदान में जुटेंगे। अन्य धर्मों के लोग भी यहां पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं देंगे और भाईचारे का संदेश लेंगे। कार्यक्षेत्र में जगह कम होगी। इसलिए हर साल की तरह इस साल भी मैदान से गुजरने वाले हाईवे रोड का इस्तेमाल नमाज के लिए किया जाएगा। इसके लिए यातायात को अन्य सड़कों की ओर मोड़ा जाएगा।
कोरोना काल के बाद पहली बार बड़ी तादाद में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
औरंगाबाद और मनमाड के ट्रैफिक को चांदनी चौक की ओर मोड़ दिया गया है. पुणे, सोलापुर से आने वाले वाहन चांदनी चौक, बेलेश्वर चौक, किला चौक से होकर एसपी ऑफिस की ओर मोड़ दिया गया है. सारे भारी वाहन बाइपास रोड की तरफ मोड़ दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज पाटील का यह आदेश सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. कोरोना काल खत्म होने के बाद पहली बार बड़ी तादाद में लोग नमाज के लिए जुटेंगे. राज ठाकरे की चेतावनी के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस की बंदोबस्ती बढ़ाई गई है.