मुंबई से दुर्गापुर पहुंचे स्पाइस जेट के विमान को लैंडिंग के समय टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इस दौरान विमान में सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए.

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया. मुंबई से दुर्गापुर पहुंचे स्पाइस जेट के विमान को लैंडिंग के समय टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इस दौरान विमान में सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को दुर्गापुर पहुंचते ही तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे टर्बुलेंस (गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ) का सामना करना पड़ा. इस वजह से दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आईं.
प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गई. उन्होंने कहा, ‘स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है.’ बता दें कि विमान को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंड करना था.