देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 3,157 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 500 पर पहुंच गई है.

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा 19,500 पर पहुंच गया है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,485 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,997 पर पहुंच गई है।
02 मई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,157 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 30 अप्रैल को 3,324 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 अप्रैल को 3,688 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना के वैश्विक मामलों में भी वृद्धि
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.38 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 513,837,679, 6,236,433 और 11,312,957,285 हो गई है.