वैक्सीन जनादेश के माध्यम से व्यक्तियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को आनुपातिक नहीं कहा जा सकता है, अदालत ने कहा।

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। दैनिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कुछ राज्यों में तो हालात चिंताजनक बने हुए हैं। यहां ना सिर्फ दैनिक मामलों में इजाफा हो रहा है बल्कि पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा हुआ है। यही वजह है कि, केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कई कड़े कदम उठा रही हैं। वहीं इस बीच सबसे बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्री की टीकाकरण नीति को लेकर बड़ी बात कही है। शीर्ष अदालत ने केंद्र की कोविड वैक्सीनेशन पॉलिसी को सही ठहराया है, लेकिन इसको लेकर अहम टिप्पणी भी की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अहम सुझाव भी दिए हैं।
20 राज्यों में दर्ज की गई वृद्धि
भारत में पिछले हफ्ते (25 अप्रैल से 1 मई तक) 22,200 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. यह इससे पिछले हफ्ते मिले करीब 15,800 संक्रमितों से 41% अधिक है. उस हफ्ते कोरोना केस में 96% की वृद्धि देखी गई थी. दिल्ली हरियाणा और यूपी में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले. यह कुल संक्रमितों का 68% हिस्सा है. रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में देश के 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए केस में वृद्धि दर्ज की गई, जो बताता है कि देश में संक्रमण का प्रसार जारी है. हालांकि अधिकतर राज्य में हफ्ते में औसतन मरीजों की संख्या 1 हजार से कम रही.