पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और अमेरिका के विभिन्न देशों में आईएसआईएस समर्थकों से संबंधित संगठनों के माध्यम से आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए लगभग 8.5 लाख रुपये भेजे।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले में आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के लड़ाकों और हमदर्दों के संपर्क में था। श्री कुमार रविवार को गोरखनाथ मंदिर मामले के संबंध में यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा जांच से स्निपेट साझा कर रहे थे, जहां 3 अप्रैल को आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने जबरन मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और ऑन-ड्यूटी पुलिस पर हमला किया। धारदार हथियार वाले कर्मचारी
उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर बांके से हमला करके उनके हथियार छीनकर मुर्तजा बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे ऐन वक्त पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस की जांच पड़ताल में पता चला है कि मुर्तजा अब्बासी आईएसआईएस के संपर्क में था। मुर्तजा ने एके-47 को चलाने की ट्रेनिंग भी ली थी। जांच पड़ताल में पता चला है कि मुर्तजा 2020 में आईएसआईएस से जुड़ा था। एडीजी ने बताया कि मुर्तजा अब्बासी ने अपने बैंक खातों के माध्यम से यूरोप और अमेरिका के विभिन्न देशों में आईएसआईएस समर्थकों को रुपया भी भेजा था।आरोपी ने ISIS की आतंकी तरीके से लोन वोल्फ अटैक शैली में श्री गोरक्षनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर बाके से हमला किया था और उसने सुरक्षाकर्मियों की राइफल छीनने का प्रयास किया. उसकी योजना सुरक्षाकर्मियों पर बाके से हमला कर उनके हथियार छीनकर बड़ी घटना को अंजाम देने की थी.
3 अप्रैल को मुर्तजा ने किया था हमला
अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. जब पीएसी के जवानों ने उसे रोकना चाहा तो उसने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया था. बाद में उसे किसी तरह काबू कर पकड़ लिया गया था. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.
केमिकल इंजीनियर और ऐप डेवलपर है आरोपी
मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल करने के बाद दो बड़ी कंपनियों में उसने नौकरी की. वह ऐप डेवलपर भी था. जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने कौन-कौन से ऐप पर काम किया था क्योंकि वह ऐप से भी लोगों से बात करता था.