गूगल प्ले स्टोर के इस फ्री गेमिंग ऐप को डाउनलोड न करें, इससे आपको हजारों रुपयों का नुकसान हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं..

आज के समय में लगभग हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन है. वैसे तो बच्चों के पास भी अपना स्मार्टफोन होता है लेकिन कई बार माता-पिता यह कोशिश करते हैं कि वो एक उम्र तक बच्चों फोन न दिलाएं. ऐसे में, बच्चे उन्हीं का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और उसपर अपनीपसंद के ऐप्स डाउनलोड करते हैं. अगर आप भी इन पेरेंट्स में से हैं तो हम आपको बता दें कि आपको इस वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
बच्चों के हाथ में न दें फोन, पड़ सकते हैं लेने के देने
अगर आप भी बच्चों को अपना स्मार्टफोन खेलने के लिए दे देते हैं तो हम आपको बता दें कि इसकी वजह से आपको हजारों रुपये गंवाने पड़ सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आजकल गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे फ्री ऐप्स और गेम्स हैं जो दरअसल साइबर चोरी के जरिए हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां एक महिला को फ्री गेम का ऐप डाउनलोड करके हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.
एक महिला के साथ हुआ यह हादसा
आइए आपको ऊपर बताई गई घटना के बारे में डिटेल में बताते हैं. यह घटना यूके में स्थित एसेक्स की है. सारा ब्रूस, दो बच्चों की मां को एक दिन अचानक पता चला कि उनके बेटे ने उनके फोन पर एक फ्री ऐप डाउनलोड किया है, जिसने उनसे 109.99 पाउंड (यानी लगभग 10,000 रुपये) ले लिए हैं.
सन ऑनलाइन को इस घटना के बारे में बताते हुए सारा ने कहा कि उनका बेटा उनके फोन पर यूट्यूब ( का कोई वीडियो देख रहा था जब फोन की स्क्रीन पर ‘Epic Slime – Fancy ASMR Slime Game Sim’ नाम के फ्री गेम का एक ऐड दिखाई दिया. ऐड में उन्हें कुछ गलत नहीं लगा तो उन्होंने बच्चे को उस गेम को डाउनलोड करने की अनुमति दे दी.
ऐप ने लगाया हजारों का चूना
इस फ्री ऐप को जब सारा ब्रूस ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया तो उनके पास 109.99 पाउंड (करीब 10 हजार रुपये) के कटने का मेल आया. इतना ही नहीं, कुछ समय बाद इस ऐप की साप्ताहिक सदस्यता के नाम पर उनके अकाउंट से 68,99 पाउंड (करीब 6,600 रुपये) फिर कट गए. इसके बाद सारा ने गूगल से संपर्क किया जिन्होंने जवाब में यही कहा कि इस ऐप की पैसे वापस करने की कोई पॉलिसी नहीं है.
हालांकि बाद में काफी कोशिशों के बाद उन्हें कुछ पैसे वापस जरूर मिले लेकिन इस हादसे से यह सीखा जा सकता है कि गूगल प्ले स्टोर जैसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी साइबर चोरी के मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ऐतिहात बरतना बहुत जरूरी है.