बहुत से लोग यह मानते हैं कि गरुड़ पुराण में जो बातें कही गई हैं वह केवल मृत्यु के बाद आत्मा के सफर की होती हैं, लेकिन गरुड़ पुराण में बताई गई बातों से इंसान के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे तरीके और कामों के बारे में जानकारी दी गई है जिनको यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में उतार लेता है तो उसका पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है.

हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को 18 महा पुराणों में से एक माना जाता है. हममें से बहुत से लोग यह मानते हैं कि गरुड़ पुराण में जो बातें कही गई हैं वह केवल मृत्यु के बाद आत्मा के सफर की होती है, लेकिन गरुड़ पुराण में बताई गई बातों से इंसान के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे तरीके और कामों के बारे में जानकारी दी गई है जिनको यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में उतार लेता है तो उसका पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है और साथ ही उस व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति भी होती है. आज हमें भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देख लेने मात्र से व्यक्ति का जीवन संवर जाता है.
– गाय को हिंदू धर्म में मां के समान दर्जा प्राप्त है. ऐसा माना जाता है कि गाय का दूध मनुष्य के लिए अमृत के जैसा होता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक गाय के दूध को देख लेने मात्र से ही व्यक्ति को अनेकों पूजा पाठ के सामान पुण्य प्राप्त होता है.
– बहुत कम लोग हैं जिन्होंने गाय को अपने ख़ुरों से जमीन को खुरचते हुए देखा है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति गाय को इस तरह जमीन को खुरचते हुए देखता है. वह पुण्य का भागीदार होता है.
– प्राचीन काल में लोग अपने घरों में गौशाला बनवा कर गायों की सेवा करते थे. परंतु आज के दौर में हमारे घरों में इतनी जगह ही नहीं होती कि हम गौशाला बनवा सकें. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गौशाला बनवा कर गाय की सेवा करना तो पुण्य का काम है ही लेकिन यदि कोई व्यक्ति गौशाला को देख ही लेता है तो वह भी उसके लिए बहुत शुभ होता है.
– गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गाय के पैरों के दर्शन करना तीर्थ करने के समान है. इसीलिए हम सभी गाय के पैर छूते हैं. ऐसा बताया गया है कि गाय के खुरों को देख लेने मात्र से ही पुण्य प्राप्त होता है.
– हिंदू धर्म में पूजा पाठ के दौरान शुद्धि के लिए गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेद में भी गोमूत्र का इस्तेमाल कई प्रकार की औषधियों में किया जाना वर्णित है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गोमूत्र बहुत शुद्ध और पवित्र होता है और यदि कोई व्यक्ति गोमूत्र देख भी लेता है तो उसे पुण्य की प्राप्ति होती है.
– प्राचीन काल से ही गाय के गोबर का इस्तेमाल घरों के आंगन को लीपने और इससे बनाए उपलों का पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों में उपयोग किया जाता रहा है. गरुड़ पुराण के अनुसार घर के सामने यदि गाय गोबर करती है तो ये उस घर के लिए शुभ संकेत होता है.
– प्राचीन काल से ही पूरी मानव जाति किसानों के द्वारा उगाए गए अन्न पर ही निर्भर है. गरुड़ पुराण में वर्णन मिलता है कि यदि कोई व्यक्ति खेतों में लहलहाती हुई पकी फसल को देखता है तो ऐसे व्यक्ति को पुण्य प्राप्त होता है और साथ ही दिमाग स्थिर और मन सुकून से भर जाता है.