पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने सत्ता में आने के एक महीना पूरे होने पर अपने बिजली के वादे को लेकर बड़ी घोषणा की है। पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। यह नया नियम 1 जुलाई, 2022 से लागू होगा।

पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक अखबार में पंजाब सरकार की और से सरकार के 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। इन इश्तेहारों में यह दावा किया गया है कि 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली पंजाब के लोगों को दी जाएगी। आप के पंजाब के प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। पंजाब में आप की सरकार एक महीना पूरा करने इस मौके पर सीएम भगवंत मान मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकते हैं।
दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब में मुक्त बिजली
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। अब आप की सरकार अपने वादे को पूरा करने में लगी है। मुफ्त बिजली देने की योजना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में सीएम और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं
भगवंत मान ने कहा था, जल्द दूंगा अच्छी खबर
अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की और से कोई बयान नहीं जारी नहीं किया गया है। बीते दिनों सीएम भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। अब सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए ये घोषणा की है कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। हाल ही में भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा।
गर्मी के बाद हो योजना लागू : पीएसपीसीएल
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने फ्री बिजली के बारे में कहा कि इस योजना को गर्मी के बाद ही लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही पंजाब में बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। बढ़ते तापमान के साथ प्रदेश में बिजली की मांग 8 हजार मेगावाट तक पहुंच गई है। ऐसे में आने वाले समय में इसकी मांग बढ़कर 15 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है।