फैंस इस बात से काफी निराश थे कि फिल्म को एक हफ्ते की देरी हो गई है, क्योंकि लोगों ने इस फिल्म का काफी इंतजार किया है। ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद को जर्सी में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ इस हफ्ते यानी 14 अप्रैल को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार थी. लेकिन फिर खबर आई कि शाहिद की फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है. इससे फैंस काफी निराश हुए थे क्योंकि लोगों ने इस फिल्म का काफी इंतजार किया है. ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद को जर्सी में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन शाहिद के लिए दर्शकों को अब 22 अप्रैल का इंतजार है.जर्सी रिलीज डेट बदली हुई . क्या है फिल्म की रिलीज डेट टालने की वजह?
स्क्रिप्ट चोरी का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राइटर रजनीश जायसवाल ने फिल्म ‘जर्सी’ पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है और मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। राइटर का कहना है कि ये कहानी उनकी है। इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस चागला 11 अप्रैल को करने वाले हैं।
रिलीज की गई पोस्टपोन
आज सुबह ही फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज पोस्टपोन होने की जानकारी दी थी। बता दें, इसके पहले भी कोरोना महामारी के चलते फिल्म को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब दर्शकों ने फिल्म के लिए एक हफ्ता और वेट करना होगा।
केजीएफ 2 से डरे थे मेकर्स- लगा रहे थे अनुमान
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मेकर्स शायद इस बात से डरे हुए हैं कि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के सामने फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी? एक चिंता यह भी हो सकती है कि क्या फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान होगा।
फिल्म जर्सी साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रिमेक है। फिल्म का डायरेक्शन गौतम टिन्नानूरी ने किया है और इसमें शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। इसमें शाहिद एक क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी।