असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिस जारी कर स्क्वाड कमांडर और स्टेशन ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन मांगे हैं।

सम लोक सेवा आयोग, एपीएससी ने स्क्वाड कमांडर एवं स्टेशन ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2022 से शुरू होगी एवं आवेदन की लास्ट डेट 12 मई 2022 रहेगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट online.apscrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.
कुल 20 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें स्क्वाड कमांडर के 11 एवं स्टेशन ऑफिसर के 9 पद शामिल हैं. भर्तियां गृह एवं राजनीतिक विभाग, असम के अंतर्गत निकाली गई हैं.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ के साथ बीएससी डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14000 से लेकर 60,500 रुपए प्रतिमाह सैलरी के साथ ₹8700 का ग्रेड पे दिया जाएगा.
नोटिफिकेशन
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से क्लिक करके उपरोक्त पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.