कंगना रनौत ने ‘लॉक अप’ की प्रतिभागी अजमा फल्लाह की तारीफ की और कहा कि ‘आप और हम अनफिल्टर्ड हैं’. जानें कंगना रनौत ने क्यों अजमा फल्ला की तारीफ की और क्या-क्या कहा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘लॉक अप’ की प्रतिभागी अजमा फल्लाह की तारीफ की और कहा कि ‘आप और हम अनफिल्टर्ड हैं’. जजमेंट डे एपिसोड में कंगना रनौत ने कहा कि इस जेल में दो तरह के लोग हैं. एक हैं लेफ्ट बनाम राइट ब्लॉक और दूसरी तरफ हैं वाइल्ड कार्ड बनाम ओल्ड कैदी. इसके बाद कंगना रनौत घर के सदस्यों से ही पूछा कि उनके हिसाब से कौन शो के मजबूत हैं और कौन कमजोर सदस्य हैं.
कंगना के इस सवाल का जवाब देते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा, ‘विनीत कक्कड़ इस घर के कमजोर सदस्य हैं क्योंकि वो जल्दी किसी के साथ बॉन्ड नहीं बना पाते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विनीत परफॉर्मर नहीं हैं.’ वहीं, अजमा ने मुनव्वर का नाम लेते हुए कहा कि वो एक मजबूत प्लेयर और वो बहुत स्मार्ट भी है. इस पर कंगना रनौत ने कहा कि अजमा मैंने नोटिस किया है कि तुम मेरी तरह ही बेबाक हो. तुम वही करती हो जो तुम्हारा दिल कहता है. ऐसा करने से पहले दो बार भी नहीं सोचती.’
अजमा के बारे में बोलीं कंगना
कंगना रनौत ने साथ ही कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो तुम और हम एक जैसे हैं. मेरा और तुम्हारा अन्फिल्टर्ड एटिट्यूड है.’ शनिवार के एपिसोड में भी कंगना रनौत ने धमाका कर दिया था. उन्होंने मुनव्वर फारूकी को एक तस्वीर दिखाई थी और उसके बारे में पूछा था. इस तस्वीर में मुनव्वर एक बच्चे और औरत के साथ नजर आ रहे थे. कई लोगों को लगा कि शायद वो अपनी बहन के साथ पोज दे रहे हैं. तो वहीं, मुनव्वर ने इस तस्वीर के बारे में बात करने से इंकार कर दिया.
शनिवार कंगना ने किया धमाका
मुनव्वर फारुकी ने कहा, ‘मैं इसके बारे में नहीं बात करना चाहता हूं. ना तो सोशल मीडिया पर, ना लॉक अप जैसे प्लेटफॉर्म पर. इसके बारे में मैं बात ही नहीं करना चाहता.’ वहीं, कंगना रनौत ने कहा था, ‘शादीशुदा मर्दों में एक चार्म होता है और लड़कियों को ये पसंद आता है. मैं निजी अनुभव से ये बता सकती हूं.’ कंगना रनौत ने मुनव्वर से ये भी कहा था कि वो चाहें तो इसके बारे में बात कर सकते हैं या चुप भी रह सकते हैं.
क्या बोले मुनव्वर
लेकिन, मुनव्वर फारुकी ने बस इतना कहा कि वो एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे हैं और फिलहाल ये मामला कोर्ट में हैं इसलिए वो अधिक इस बारे में बात करना नहीं पसंद करेंगे. बहरहाल, ये हर किसी के लिए शॉक था कि मुनव्वर फारुकी शादीशुदा हैं और उन्होंने ये बात छिपाई.