शेयर बाजार में जहां आय बढ़ने का मौका हमेशा रहता है तो वहीं निवेश डूबने का खतरा भी हमेशा बना रहता है। यही वजह है कि कई बार लोग शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ियों के निवेश पर नजर बनाए रखते हैं.

शेयर बाजार में जहां आय बढ़ने का मौका हमेशा रहता है तो वहीं निवेश डूबने का खतरा भी हमेशा बना रहता है। यही वजह है कि कई बार लोग शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ियों के निवेश पर नजर बनाए रखते हैं। शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी कहे जाने वाले आशीष कोचालिया ने एक मल्टी-बैगर स्टाॅक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। आइए जानते हैं एक साल में 550% रिटर्न देने वाले इस स्टाॅक में अब आशीष कोचालिया की कितनी हिस्सेदारी है?
आशीष कोचालिया ने यशो इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जनवरी से मार्च 2022 तक की तिमाही के ताजा आंकड़ों के अनुसार यशो इंडस्ट्रीज में अब आशीष कोचालिया की हिस्सेदारी 2.36% से बढ़कर 2.55% हो गई है। बता दें, इसमें 21,800 फ्रेश शेयर शामिल हैं।
कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन?
साल 2021 में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी में निवेश करने वालों को 550% का रिटर्न मिला है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस दौरान शेयर के भाव में 60% का उछाल देखने को मिला। वहीं, 6 महीने पहले निवेश करने वाले लोगों ने भी मुनाफा कमाया है। यहां तक की एक महीने पहले निवेश करने वाले इंवेस्टर्स ने भी पैसा कमाया है।