बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी और बॉबी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी देओल, तनीषा को किस करते हैं तो एक्ट्रेस कहती है- ‘तुमने ब्रश नहीं किया’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम से लेकर कू तक पर कब क्या वायरल हो जाए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स की ही तरह आम लोग भी खूब एक्टिव रहते हैं। आम सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ अपनी लाइफ के बारे में पोस्ट करते हैं बल्कि फनी वीडियोज और बॉलीवुड को लेकर भी खूब एक्टिव रहते हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी और बॉबी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी देओल, तनीषा को किस करते हैं तो एक्ट्रेस कहती है- ‘तुमने ब्रश नहीं किया..।’
क्या है वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तनीषा, बॉबी से कहती हैं- ‘चलो अब वो अंग्रेजी पिक्चरों की तरह मुझे किस करो। हां, एक दिन मैं हमारे पोते- पोतियों को बताऊंगी और कहूंगी कि उसने मुझे किस किया।’ इसके बाद बॉबी, तनीषा संग लिप लॉक करते हैं। इसके बाद तनीषा एक दम से हंसते हुए किस रोकती हैं और बॉबी से कहती हैं- ‘तुमने ब्रश नहीं किया..।’
टैंगो चार्ली का है क्लिप
बता दें कि ये कोई रियल लाइफ मूमेंट नहीं बल्कि रील लाइफ मूमेंट है, जहां सब कुछ स्किप्टिड होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो क्लिप फिल्म टैंगो चार्ली का है। टैंगो चार्ली, साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है, जिस में अजय देवगन, बॉबी देओल, संजय दत्त और सुनील शेट्टी अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
बॉबी और तनीषा का फिल्मी करियर
गौरतलब है कि बॉबी देओल ने फिल्म धर्मवीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं अब वो अपनी दूसरी सिनेमाई पारी खेल रहे हैं, जहां दर्शकों से उन्हें प्यार मिल रहा है। बॉबी हाल ही में फिल्म लव हॉस्टल में नजर आए थे, जहां उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया। वहीं दूसरी तरफ तनीषा मुखर्जी ने 2003 में Sssshhh… से सिनेमाई पारी शुरू की थी। वहीं आखिरी बार वो 2021 में रिलीज हुई ‘कोड नेम अब्दुल’ में नजर आई थीं।