बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है। इसी बीच अब वरुण के फैंस के लिए एक ऐसी गुड न्यूज सामने आई है जिसे सुनकर वे खुश हो जाएंगे।

वरुण धवन ने बॉलीवुड में अपना अच्छा नाम कमाया है, वो कभी भी किसी अभिनेता से कम नहीं पड़ते हैं। बता दें कि एक्टर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। देखा जाए तो बड़े-बड़े स्टार्स ने ओटीटी पर अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है। अब वरुण ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म बेहद पसंद भी है। उनका कहना है कि वो जल्द ही अपना पहला कदम ओटीटी पर रखने वाले हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि वरुण जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। इतना ही नहीं वो उनका ओटीटी डेब्यू भी हो सकता है। जिस प्रोजेक्ट को लेकर ये बात सामने आई है दिलचस्प बात ये है कि उसमें हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी हैं। यहां बात हो रही है पॉपुलर शो सिटाडेल की जिसमें प्रियंका भी काम कर चुकी हैं। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान वरुण ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर हिंट दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे ये प्लेटफॉर्म काफी पसंद है। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूं।’
हालांकि इसके अलावा वरुण ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये बात अगर सच है तो वरुण के फैंस के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती।
वैसे बता दें कि वरुण के पास अभी 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें भेड़िया और जुग-जुग जियो शामिल है। भेड़िया में वरुण के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। वहीं जुग-जुग जियो में वरुण के साथ कायरा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर लीड रोल में हैं।