बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे चहेते जोड़ों में से एक हैं और उनकी शादी की अटकलें पिछले कुछ समय से चल रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का इन दिनों चारों तरफ बोल-बाला है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक आलिया के चर्चे हो रहे हैं। एक्ट्रेस लगातार एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रही है। हाल ही में एक्ट्रेस की RRR फिल्म रिलीज हुई है तो पर्दे पर खूब धमाका कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस का अब एक नया एड वीडियो सामने आया है जिसमे उनका ब्राइडल लुक और इसमें उनका बयान लाइमलाइट में आ गया है।
मोहे ब्राइडल वियर ने अपनी ब्रांड अंबेसडर आलिया भट्ट के साथ एक नया एड शूट किया है। इस एड में आलिया अपनी शादी के दिन मां-बांप के सपोर्ट पर अपनी बात रखती नजर आती है। वो कहती हैं- ‘मम्मी पापा डरते थे कि शायद मैं शादी करूंगी ही नहीं, और जबरदस्ती तो उन्होंने किसी भी चीज में नहीं की थी। जब जब लोग कहते थे कि लड़की बिगड़ जाएगी, तो मेरा पूरा परिवार उन्हीं पर बिगड़ जाता था। उन्हें पता था ना कि उनकी बेटी अलग जरूर है पर गलत नहीं। संस्कार तो सभी मां-बाप देते हैं पर उन्होंने मुझे कॉन्फिडेंस दिया। जैसी थी वैसी ही रहने का और अब वही कॉन्फिडेंस लेकर मैं नए घर जा रही हूं नए रिश्ते ढूंढने जो मुझे उन्हीं की तरह बिगाड़ के रखेगा।
इस एड में आलिया के ब्राइडल लुक पर भी एक नजर डालें। वे मरून कलर के हेवी लहंगा चोली में खूबसूरत लग रही हैं. माथे पर बड़ा सा गोल्डन मांगटीका, गले में हार, कानों में मैचिंग झुमके, माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां और कलीरें…इन सबके साथ होठों पर मुस्कान लिए आलिया अपना लहंगा फ्लॉन्ट करती बेहद प्यारी लग रही हैं।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द रणबीर कपूर से साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। ये फिल्म सिनेमाघरों में- 09.09.2022 को रिलीज होने जा रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एकसाथ ये पहली फिल्म होगी। इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी जैसे दिग्गज कलाकार होंगे। इस फिल्म को 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज किया जाएगा।