सलमान खान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में मुन्नी का किरदार होने पर हर्षाली मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ दी है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी। इस फिल्म में मुन्नी के किरदार को भी काफी पसंद किया गया था जिसको हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसको सुनकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
दरअसल, ‘बजरंगी भाईजान’ की फिल्म को रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं और सलमान खान ने कुछ महीनों पहले ही इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा था कि, आखिर इस फिल्म के सीक्वल में मुन्नी का किरदार कौन निभाएगा लेकिन ऐसे में अब खुद हर्षाली मल्होत्रा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में हर्षाली मल्होत्रा ने काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है।
एक इंटरव्यू में भी हर्षाली ने कहा कि, ‘मैं सुपर-डुपर एक्साइटेड हूं। अब मुझे उम्मीद है कि सलमान अंकल कॉल करेंगे और कहेंगे कि हमें फिल्म की तैयारी शुरू करनी हैं और मैं तुरंत फिल्म के लिए हां कर दूंगी। ये भी खबर आईं है कि जिसमें केवी विजयेंद्र प्रसाद ने दावा किया है कि वो मई के आसपास बजरंगी भाईजान के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखना शुरू करेंगे लेकिन अभी इस फिल्म के टाइटल को लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।
वहीं अगर हम साल 2015 में आई बजरंगी भाईजान की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 500 करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार किया था। बता दें बजरंगी भाईजान ने पहले दिन 27.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो साल 2015 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक थी।