विल ने किंग रिचर्ड फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब लेते वक्त भरे गले से खुशी भी जताई और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- ‘रिचर्ड विलियम्स अपने परिवार को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश करता था. मेरी जिंदगी में इस वक्त, मैं खुशी से भर गया हूं, ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और मैं क्यों इस दुनिया में हूं, ये जानकर.

एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे अहम माने जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. 94वें अकादमी अवॉर्ड् में सबसे ज्यादा चर्चा में रही ड्यून, ये फिल्म साल 2021 में आई थी. जिसे काफी पसंद किया गया था. बता दें, फिल्म ड्यून को 10 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया था जिसमें से 6 कैटेगरी में इस फिल्म को अवॉर्ड्स मिले हैं. ड्यून को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, बेस्ट साउंड. बेस्ट फिल्म एडिटिंग. बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. फिल्म CODA भी साल की बेस्ट मिल मानी गई है. तो वहीं कोडा के एक्टर ट्रॉय कॉटसर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला है. विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है, इसके अलावा और भी कई स्पेशल कैटेगरी के अवॉर्ड्स हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है, देखें किसे क्या अवॉर्ड मिला.
विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए अभिनेता विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. वहीं फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए जेन कैंपियन को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. वहीं अभिनेत्री जेसिका चेस्टन को फिल्म ‘द आईज ऑफ टेमी फेय’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है.
यहां देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एरियाना देबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले: कोडा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: आत्मा की गर्मी
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- बेलफास्ट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म:ड्राइव माई कार (जापान)
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: एन्कैंटो
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: ड्यून
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: क्रूएला
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ड्यून
बेस्ट मेकअप एंड हेयर: टैमी फेय की आंखें
बेस्ट साउंड: ड्यून
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: बास्केटबॉल की रानी
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: लंबी अलविदा
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर: ड्यून
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ड्यून
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट: विंडशील्ड वाइपर
बता दें, 94वें ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन के बीच विनर विल स्मिथ अचानक गुस्से में आते दिखे. प्रजेंटर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी पर जोक मारा था. जिसके बाद स्मिथ का गुस्सा फूट पड़ा था. दरअसल, क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के बालों को लेकर कमेंट कसा था, जिसके बाद विल स्मिथ खुद को रोक नहीं पाए और मंच क्रिस को जोरदार पंच दे मारा.