पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आने लगीं कि राकेश बापट और शमिता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि शमिता ने इस दौरान इस बात से साफ इनकार किया था.

बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के बेहद करीब आए और फिर दोस्ती के बाद दोनों की लव स्टोरी खुलकर सामने आने लगी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आने लगीं कि राकेश बापट और शमिता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि शमिता ने इस दौरान इस बात से साफ इनकार किया था. फिर इस बीच कहा गया कि शमिता और राकेश अपने रिलेशनशप पर काम कर रहे हैं. ब्रेकअप की खबरों के बीच अब राकेश ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर रिएक्शन दिया है और कहा है कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं.
शमिता शेट्टी के लिए क्या बोले राकेश बापट?
एचटी के मुताबिक, ‘मर्यादा’ एक्टर राकेश बापट ने कहा है कि वह शमिता के साथ इसे रिलेशनशिप नहीं कहेंगे, यह दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड कहा जाएगा. राकेश बापट ने कहा- ‘हम दोनों हैप्पी जोन में हैं. वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, दोस्ती गहरी होनी चाहिए बाकि फिर कोई भी उस पर प्रभाव नहीं डाल सकता. शमिता प्योर सोल हैं. मैं उन लोगों की बहुत वेल्यू करता हूं जो लोग ईमानदार होते हैं. हम दोनों में ऐसे कई सारे इंट्रस्ट हैं जो कि कॉमन हैं. ऐसे कमाल के लोगों का जिंदगी में होना बहुत अच्छा है.
इसे मैं रिलेशनशिप नहीं कहूंगा: राकेश बापट
राकेश ने आगे कहा- ‘मैं इसे रिलेशनशिप का नाम नहीं दूंगा बल्कि मैं कहूंगा कि हमारे बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. हम चीजों को नाम दे डालते हैं. यह ऐसा है कि दो लोग एक स्पेस शेयर करते हैं जिसे वह भरपूर एक दूसरे के साथ एंजॉय करते हैं, एक दूसरे की कदर करते हैं चिंता करते हैं. जब आप उसे नाम देने की बात करते हैं तो वह नेमगेम बन जाता है. वह एक ऐसी महिला हैं जिनकी मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.’
बता दें, शमिता और राकेश को लेकर खबरें थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. बाद में ब्रेकअप की खबरों के बाद शमिता खुद सामने आई थीं और इस खबर से इनकार किया था. दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट ने क्लेम किया था कि दोनों एक्टर्स एक दूसरे से अलग हो गए हैं. खबर में कहा गया था कि ‘दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है आपसी टकराव के चलते शमिता और राकेश ने अलग होने का फैसला लिया है.’