उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शोहदे से परेशान होकर दो सगी बहनों ने जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोपी है कि कई बार शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के बाद अब योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होना है। माना जा रहा है कि सोमवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है। इसी के साथ नए सत्र में नए विधानसभा अध्यक्ष के नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए 29 मार्च को निर्वाचन होना है। विधानसभा सदस्य 28 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं। सभी नामांकन पत्र विधानसभा कार्यालय में जमा होंगे। कानपुर की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार निर्वाचित सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। वहीं बसपा ने आज विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार की समीक्षा करने के लिए चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़ित युवतियों की मां के मुताबिक, एक युवक उनकी बेटियों को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शुक्रवार शाम को शराब पीकर घर आया और बेटियों पर झपट गया। साथ ही मारपीट भी की। वह बेटियों पर तेज़ाब फेंकने और रेप कराने की धमकी दे रहा है। जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो दोनों बेटियों ने गुस्से में कुछ खा लिया। इस बात की हमने थाने में दो-तीन बार शिकायत की थी। दोनों बेटियां कॉलेज पढ़ने जाती हैं। आरोपी युवक शादीशुदा है और दबंग प्रवृत्ति का है। हमने सदर थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
एसएसपी ने थानाध्यक्ष पर की कार्रवाई
दूसरी ओर सीओ सिटी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक सूचना मिली कि दो युवतियों ने कोई ऐसा पदार्थ ले लिया है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है। एसएसपी के निर्देश पर मैं तत्काल मौके पर गया। डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि लड़कियां स्वस्थ हैं। यह जानकारी भी मिली कि समय रहते थाना अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समय से कार्रवाई न करने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
अखिलेश यादव बोले- बहन-बेटियों की सुरक्षा कानून-व्यवस्था का प्रथम सूचक
अखिलेश यादव ने झांसी में दो बहनों के जहर खाने के मामले में ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा, झांसी में पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई न होने से हताश होकर, छेड़खानी से परेशान शिकायतकर्ता दो बहनों का जहर खाने पर मजबूर होना दुखद है।सभी लिप्त अपराधियों-अधिकारियों के ऊपर तक जुड़े सरकारी-प्रश्रय की निष्पक्ष जांच हो। बहन-बेटियों की सुरक्षा कानून-व्यवस्था का प्रथम सूचक होना चाहिए।