देश में आज कोरोना के 1,660 नए मामले सामने आए. कोरोना से मौत के आंकड़ों में आज महाराष्ट्र और केरल के बैकलॉग मामले जोड़े गए हैं. वहीं कल कोरोना के 1,685 नए मामले आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,660 नए मामले सामने आए हैं और 4100 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं,जिसके बाद से देश में कुल 5,20,855 मौतें दर्ज की गई हैं. बता दें 4100 मौतों में महाराष्ट्र और केरल के बैकलॉग मामले जोड़े गए हैं. महाराष्ट्र में 4005 जबकि केरल में 79 बैकलॉग मौतें हुईं. वहीं 2,349 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 16,741 हो गई है. वहीं 1,660 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से कुल संक्रमित केस 4,30,18,032 हो चुके हैं. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में कुल 1,82,87,68,476 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.
कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में कोरोना के कल 1,685 नए मामले आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद देश में कुल 4,24,78,087 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत के आस-पास थी.इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया कि अब तक 12-14 साल के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोरोना के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, इस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था. इन्हें कॉर्बोवैक्स टीका लगाया जा रहा है. इस टीके की दूसरी खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी होती है.