
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. प्रियंका हर तरह के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसके साथ ही पीसी को यह भी पता होता है कि किस मौके पर कौन सा आउटफिट पहनना चाहिए। एक्ट्रेस जो भी आउटफिट कैरी करती हैं उनका कॉन्फिडेंस दिखता है और अगर बात साड़ी की हो तो क्या कहें. ऐसे ही जब प्रियंका प्री-ऑस्कर इवेंट पार्टी में पहुंचीं तो सभी उन्हें देखते ही रह गए।

साउथ एशियन एक्सीलेंस फिल्म्स की प्री-ऑस्कर इवेंट पार्टी में प्रियंका चोपड़ा भारतीयता के रंग में रंगी नजर आईं। ब्लैक कलर की साड़ी में देसी गर्ल बाला बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी करें। पार्टी की सह-मेजबानी मिंडी कलिंग, कुमैल नानजियानी, अंजुला आचार्य, बेला बजरिया, मनीष के गोयल और श्रुति गांगुली ने की थी।
प्रियंका चोपड़ा के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया था। इस प्री-ऑस्कर इवेंट को अंजुला अचारिया, बेला बजारिया, मिंडी कालिंग, कुमैल ननजियानी, मनीष के गोयल और श्रुति गांगुली ने को-होस्ट किया था। बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सरोगेसी से मां बनी हैं। साथ ही एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियो के लिए फीचर करने जा रही हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि शिल्पी सोमाया गौड़ा के नॉवेल ‘सीक्रेट डॉटर’पर श्रुति गांगुली एक फिल्म लिखने वाली हैं। जिसमें प्रियंका और सियेना मिलर मुख्य किरदारों में देखी जाएंगी।