राज्य ने सीसीएल के लिए केंद्र से करीब 26,000 करोड़ रुपये की मांग की है। इसका संचालन शुरू होने में महज छह दिन शेष हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं पीएम मोदी से मुलाकात से पहले नियमों के तहत उनका कोविड टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में भगवंत मान प्रधानमंत्री से मिलने वाले हैं. भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से पहली मीटिंग होगी. इस दौरान भगवंत मान राज्य के कुछ अहम मुद्दों को प्रधानमंत्री के समक्ष उठा सकते हैं.बता दें कि भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गाव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी. बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से कुल 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
26 हजार रिक्तियों को भरने की मंजूरी
भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं. बीते शनिवार मंत्रिमंडल की बैठक में भगवंत मान ने पहले निर्णय के तहत पुलिस विभाग में 10,000 पदों पर व अन्य विभागों में 25 हजार रिक्तियों को भरने की मंजूरी दी है. वहीं ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर कार्यरत करीब 36,000 अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट नौकरी देने की घोषणा की है.
बॉर्डर सुरक्षा पर बात
पंजाब में बॉर्डर सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। राज्य की सीमा पर सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशे और हथियार की सप्लाई बड़ी चुनौती है। इस पर लगाम लगाने और सुरक्षा को और मजबूत करने राज्य और केंद्र में तालमेल की बहुत जरुरत है। कहा जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों से व्यापार GST में पंजाब के हिस्से समेत कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बात हुई होगी.
सहयोग का भरोसा
बता दें कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत के बाद पीएम मोदी ने भगवंत मान को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब के कल्याण के लिए मिल का काम करेंगे। आगामी 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ आने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान भी मान की उनसे मुलाकात हो सकती है। जहां राज्य की समस्याओं के साथ विकास पर बातचीत हो सकती है।