क्रिकेट जगत में लोग अक्सर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से करते हैं.ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर वन बने हुए हैं. इंग्लैंड के जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर हैं.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जोरदार छलांग लगाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में 196 रनों की पारी की बदौलत वे अब एशिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. वे टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने कराची में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग दो दिन तक बैटिंग करते हुए 425 गेंद में 196 रन की पारी खेली. इसके चलते पाकिस्तान ने मैच ड्रॉ करा लिया था. इस पारी के चलते बाबर आजम को रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ. वे पिछले सप्ताह आठवें नंबर पर थे.
बाबर आजम ने टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. रोहित को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे अब सातवें नंबर पर हैं. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी एक पायदान गिर गए और छठे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर वन बने हुए हैं. इंग्लैंड के जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर हैं. भारत के विराट कोहली नौवें और ऋषभ पंत 10वें नंबर पर बने हुए हैं.
रिजवान-ख्वाजा को भी फायदा
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. रिजवान छह पायदान ऊपर आकर डेविड वॉर्नर के साथ 11वें नंबर पर हैं. वहीं ख्वाजा 11 स्थान चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को भी रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ 160 और नाबाद 56 रन की पारियों से वे 16 स्थान ऊपर आकर 27वें पायदान पर पहुंच गए.
जडेजा ऑलराउंडर्स में फिर नंबर वन
गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी एक स्थान फिसलकर छठे नंबर पर आ गए. वहीं मिचेल स्टार्क एक स्थान के फायदे से 15वें नंबर पर पहुंच गए. टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा फिर से टॉप पर चले गए हैं. वे पिछले सप्ताह दूसरे नंबर पर आ गए थे. जेसन होल्डर अब दूसरे नंबर के टेस्ट ऑलराउंडर हैं. उन्हें बारबडोस टेस्ट में केवल एक विकेट लेने और 12 रन बनाने का नुकसान हुआ.