कंगना रनौत के पाली हिल कार्यालय की अनुमानित लागत 48 करोड़ रुपये है, साथ ही जगह के पुनर्निर्माण और खरोंच से पुनर्निर्माण किया गया है।

कंगना रनौत को बॉलीवुड की पंगा क्वीन के नाम से जाना जाता है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कंगना आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें को बॉलीवुड क्वीन का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी क्षेत्र में हुआ।
अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर खूब नाम और शोहरत कमाई है। आज एक्ट्रेस के पास शानदार गाड़ियां, कई बंगले और खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है। ये सब कंगना को मुंबई में काफी संघर्ष करने के बाद हासिल हुआ है।
मनाली में कंगना का घर बेहद शानदार जिसका हर कोई दीवाना है लेकिन उनके घर से भी ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेस का ऑफिस है। तो आइए हम आपको दिखाते हैं। कंगना के प्रोडक्शन हाउस की तस्वीरें, जिसे देखने के बाद आप भी सोचेंगे की हमारे भी ऑफिस ऐसा हो।
कंगना के प्रोडक्शन हाउस का नाम साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के नाम पर है। उनका प्रोड्क्शन हाउस मुंबई के पाली हिल पर स्थित है। ये कुछ ऐसा है, जिसके लिए एक्ट्रेस पिछले 10 सालों से सपना देख रही थीं।
ये एरिया कंगना के ऑफिस का मिटिंग एरिया है। जहां एक लकड़ी का बड़ा सा टेबल रखा हुआ है और व्हाइट कलर की कुर्सियां रखी हुई है। दीवारों में कंगना की कई तस्वीरें लगाई गई है। इस एरिए को खूबसूरत लाइट से भी सजाया गया है।
ये एरिया कंगना के ऑफिस का आउटसाइड एरिया है। जहां कई तरह के पेंड-पौधे लगाए गए है। साथ बैठने की भी जहग नजर आ रही है। यहां छोटी-छोटी टेबल-चेयर रखी हुई है।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक कंगना के इस ड्रीम स्टूडियो की लागत लगभग 48 करोड़ है, जिसमें इसका पुनर्निर्माण भी शामिल है। ऑफिस के डिजाइन की बात करें तो इसमें यूरोपीय शैली की झलक है। ये ज्यादातर कस्टमाइज है और यहां मौजूद समान हैंडमेड हैं। ये आलीशान ऑफिस तीन मंजिला है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोडक्शन हाउस में उनके भाई अक्षत फाइनेंस और लीगल जिम्मेदारियां संभालेंगे जबकि कंगना के हाथ में डायरेक्शन और प्रोडक्शन का जिम्मा होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।