गुरूग्राम के खेड़कीदौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले इस समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यह लोग पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए.

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर मार्च से पहले गुरुग्राम पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से हीरो होंडा चौक तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन के संबंध में अधिसूचना जारी की।
“भारतीय सेना में ‘अहीर रेजिमेंट’ के निर्माण की मांग के समर्थन में NH-48 पर खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से NH-48 पर हीरो होंडा चौक तक प्रस्तावित मार्च के कारण बुधवार को NH-48 पर यातायात बाधित हो सकता है। , “गुरुग्राम पुलिस का एक ट्वीट पढ़ा।
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन
दरअसल गुरूग्राम के खेड़कीदौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले इस समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां अहीर समाज के लोग पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. अहीर समाज के लोगों का कहना है कि मांग को लेकर काफी वक़्त से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक मसले का हल नहीं निकला.
राजनीतिक दलों का भी समर्थन
राजनीतिक दलों ने भी रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया. हाल ही में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी धरने को समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि उन्होंने इसको राज्यसभा में भी उठाया था. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन भी दिया था कि राजस्थान और दूसरे राज्यों में जो भी कांग्रेस के विधायक हैं. वह अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को विधानसभा में भी उठाएंगे.
यादव वीरों का सम्मान करे सरकार
अहीर समाज रेजिमेंट बनाने की मांग को समर्थन देने पहुंच रहे ज़्यादातर नेताओं का कहना है कि देश के लिए बलिदान देने वाले यादव वीरों के सम्मान में भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार को अहीर समाज के लोंगों की मांग मान लेनी चाहिए.