नींद में सपने आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं, ये सपने आने वाले भविष्य की ओर भी इशारा करते हैं। स्वप्नों में मिलने वाले इन्हीं संकेतों को समझाने के लिए जहां कुछ लोग स्वप्न शास्त्र की मदद लेते हैं।

सपने हम सभी के जीवन का हिस्सा हैं. मनोविज्ञान कहता है कि व्यक्ति अपने जीवन में हर रोज बहुत कुछ देखता है, जिसे वो अपने दिमाग के एक हिस्से में स्टोर करता रहता है. उन्हीं घटनाओं का मिला जुला रूप सोते समय सपने के रूप में व्यक्ति के सामने आता है. कई बार सपने में दिखे दृश्य सार्थक दिखते हैं, तो कई बार एकदम बेतुके होते हैं. किसी बीती हुई घटना से जोड़ते हुए हम इन सपनों का विश्लेषण तो कर सकते हैं, लेकिन इनसे हमारा वर्तमान जीवन प्रभावित नहीं होता. वहीं स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने का एक अर्थ होता है, जो हमें भविष्य में आने वाली परिस्थितियों का संकेत देता है.
खासतौर से जो सपने ब्रह्म मुहूर्त में दिखते हैं, वे अक्सर सच हो जाते हैं. इसी आधार पर स्वप्न शास्त्र में सपनों को शुभ और अशुभ बताते हुए उनकी व्याख्या की गई है. यहां जानिए स्वप्न शास्त्र के मुताबिक उन सपनों के बारे में जो आने वाली मुश्किलों का इशारा हो सकते हैं.
गाना गाते दिखे महिला
स्वप्न शास्त्र की मानें तो अगर आपको सोते समय कोई महिला गाना गाते हुए दिखती है या फिर स्नान के दौरान आलिंगन करती हुई दिखती है, तो इस सपने को शुभ नहीं माना जाता. ये भविष्य में किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में सचेत होने की जरूरत है.
भूत प्रेत दिखना
कुछ लोगों को सोने के बाद भूत प्रेत के सपने आते हैं. इन सपनों का सीधा सा अर्थ है कि आप अंदर से परेशान हैं. किसी बात से आप डरे हुए हैं और आपका आत्मविश्वास डगमगा गया है. आप मानसिक रूप से काफी परेशान हैं. ऐसे में आप कभी भी बीमार पड़ सकते हैं या आपके परिवार का भी कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है.
जटाधारी साधु
सपने में जटाधारी साधु का दिखना भी शुभ नहीं माना जाता. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ये जीवन में आने वाली मुसीबत और आर्थिक हानि को दर्शाता है. वहीं अगर आपको अपने सपने में किसी के बाल टूटते दिखें या नाखून टूटते दिखें तो समझिए ये आपकी गिरती सेहत की ओर इशारा है. समय रहते संभल जाइए.
पेड़ की डाल काटना
अगर आप स्वयं को सपने में पेड़ की डाल काटते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि भविष्य में परिवार के किसी बड़े-बुजुर्ग की सेहत खराब हो सकती है. उनकी मृत्यु भी हो सकती है. ऐसे में आपको उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.