उन्होंने क्रिकेट विश्व कप के नवीनतम ट्वीट में कहा, ‘भारत के लिए पहली सफलता! राजेश्वरी गायकवाड़ ने छठे ओवर में शरमिन अख्तर को 5 रन पर आउट किया

जरूरी नहीं हर बार विकेट चटकाकर ही विरोधी को हार के मुंह में धकेला जाए. कभी कभी ये काम दबाव बनाने से भी हो जाता है. विरोधी टीम का स्कोर बोर्ड रोक देने से हो जाता है. ठीक वैसे ही जैसा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने किया. उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया और दूसरे छोर से उसका फायदा बाकी के गेंदबाज उठाते दिखे. सबसे ज्यादा फायदा इसका स्नेह राणा को हुआ. इन फायदों की बात करेंगे उससे पहले आपको बता दें कि बल्लेबाज को रन देने कतराती हुई राजेश्वरी गायकवाड़ सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ही नहीं दिखी हैं. बल्कि ऐसा पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला है. तभी तो उनकी इकॉनमी टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी करने वाले सारे गेंदबाजों के बीच सबसे कम है.
राजेश्वरी गायकवाड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 1 विकेट लिया. यानी उनकी इकॉनमी 2 से भी कम की रही. उन्होंने अपने कोटे की 60 गेंदों में से सिर्फ 11 गेंदों पर ही बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन लेने दिए. यानी बाकी की 49 गेंदें खाली फेंकी. उस पर बांग्लादेशी बल्लेबाज रन बनाने को तरसते दिखे.
राजेश्वरी ने रोके रन, राणा ने विकेट लेकर किए दंग
अब जब एक छोर से राजेश्वरी ने इतना प्रेशर बनाया तो उसका पूरा फायदा स्नेह राणा ने उठाया. उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मतलब किफायती राणा की गेंदें भी रही. उन्होंने भी अपने कोटे की 60 गेंदों में से 47 डॉट फेंकी. यानी उन पर बांग्लादेश से कोई रन नहीं बने.
अब अगर राजेश्वरी और राणा की स्पिन जोड़ी को साथ में देखें तो मैच में इनकी फेंकी 120 गेंदों में से सिर्फ 24 पर ही रन बने. यानी 96 गेंदें दोनों ने मिलकर डॉट डाली और बांग्लादेश के 5 विकेट भी झटके.
टूर्नामेंट की सबसे ‘कंजूस’ गेंदबाज हैं राजेश्वरी!
राजेश्वरी गायकवाड़ की इकॉनमी रेट टूर्नामेंट की बाकी सभी गेंदबाजों के मुकाबले सबसे कम है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 3.49 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए हैं. वो सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट में भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. और टॉप पोजीशन पर बैठे पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा के पीछे-पीछे ही हैं. पूजा और राणा दोनों के 10-10 विकेट हैं.