केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को समृद्ध बनाने के लिए मैं सुनिश्चित करता हूं कि दिसंबर 2024 से पहले भारत का सड़क ढांचा अमेरिका जैसा हो जाएगा.

फिल्म कश्मीर फाइल्स के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला लोगों के निशाने पर हैं। अब्दुल्ला भी सफाई देते फिर रहे हैं। इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज उन्हें एक बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज संसद में कहा कि कश्मीर तो जन्नत है। केंद्र सरकार इसके लिए काफी काम कर रही है। राज्य में जोजीला टनल बन रही है और यह काम 2024 में पूरा हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस साल के अंत से श्रीगनर से मुंबई महज 20 घंटे में जाया जा सकेगा।
ऐतिहासिक काम होगा
गडकरी ने संसद में कहा, ‘फारूक साहब मैं आपको अनुरोध करूंगा… केवल जम्मू कश्मीर में हम 60 हजार करोड़ के काम कर रहे हैं। जो जोजीला टनल बन रही है, पहली बार मुझे सौभाग्य मिला कि आपका जो कश्मीर है, वह जन्नत है। कितना सुंदर है। कारगिल की पहाड़ी पर बाबा अमरनाथ दिखते थे और नीचे में टनल का निरीक्षण कर रहा था। पूरे लद्दाख और लेह से लेकर श्रीनगर आने तक कितनी कठिनाइयां थीं। जोजीला टनल में इस समय एक हजार लोग अंदर जाकर काम कर रहे हैं, वह भी माइनस एक डिग्री तापमान में। 2026 तक काम पूरा करने की डेट थी, मैंने उनसे कहा कि 2024 से पहले पूरा करो। यह ऐतिहासिक काम होगा।
2024 तक अमेरिका जैसी हो जाएंगी भारत की सड़कें
उन्होंने कहा कि हमारे सड़क देश की समृद्धि से जुड़े हैं और सड़कों के आधारभूत ढांचे के विकास से देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा. गडकरी ने कहा कि आत्मनिर्भर, सुखी, समृद्ध और संपन्न भारत बनाने के मोदी सरकार का संकल्प है और इसे पूरा करने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2024 तक भारत का सड़क आधारभूत ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा, जिससे विकास एवं आर्थिक वृद्धि होगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.’
हर गाड़ी में छह एयरबैग लगना अनिर्वाय
गडकरी ने कहा कि हमें पैसा चाहिए लेकिन लोगों को तकलीफ नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने यह अनिवार्य कर दिया है कि 8 यात्रियों तक ले जाने वाली प्रत्येक कार में 6 एयरबैग होने चाहिए.सड़क परिवहन मंत्री ने देश में हर साल डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि लोग मरते रहे और हम देखते रहें…ऐसा नहीं हो सकता है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सांसदों के सुझाव मानते हुए स्थानीय लोगों के क्षेत्र में टोल से निकलने के लिए आधार कार्ड पर आधारित पास बनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘तीन महीने के अंदर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका हो. बाकी बंद कर दिए जाएंगे.’
जम्मू कश्मीर में 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर काम
लोकसभा में ‘वर्ष 2022-23 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों’ पर चर्चा का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रहे हैं तथा जोजिला सुरंग साल 2026 के लक्ष्य के बजाय 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
सालभर में सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोगों की मौत
सड़क एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि यह दुख की बात है कि दुनिया की 11 प्रतिशत सड़क दुर्घटना हमारे देश में होती है. देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोगों की सालभर में मौत होती हैं और इससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3 प्रतिशत नुकसान होता है. उन्होंने कहा, ‘लड़ाई में या कोरोना महामारी में जितने लोग नहीं मरते, उतने सड़क दुर्घटनाओं में मरते हैं. सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 65 प्रतिशत लोग हैं.’ गडकरी ने कहा कि जनता और जन प्रतिनिधियों के सहयोग के बिना सुधार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर कानून में संशोधन किया गया है, जुर्माना भी बढ़ाया है, लेकिन सबके सहयोग से ही सुधार होगा.