अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म में सामंथा का आइटम सॉन्ग खूब पसंद किया गया था.

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है. पुष्पा में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं हैं. अब फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ सामंथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग से धमाल मचाया था. ऊ अंतावा गाना अभी भी लोगों को प्लेलिस्ट में शामिल है. सामंथा ने अपने मूव्स से सभी को अपना फैन बना लिया था. अब पुष्पा के दूसरे भाग के साथ फैंस को सामंथा का इंतजार है. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा के दूसरे भाग में सामंथा का आइटम सॉन्ग फैंस को देखने को नहीं मिल पाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा को बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने रिप्लेस कर दिया है. दिशा को फिल्म के पहले भाग में आइटम सॉन्ग ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने तब मना कर दिया था जिसके बाद ये सामंथा को ऑफर किया गया था. मगर अब फिल्म के दूसरे भाग के लिए दिशा पाटनी मान गई हैं.
हाल ही में सामंथा ने अपने गाने को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर कहा, ‘जो मुझे आप सभी का प्यार मिल रहा है उसे मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकती. मुझे नहीं लगा था कि ओ अंतावा गाने को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा.’ उन्होंने आगे कहा, सिर्फ तेलुगु दर्शक ही नहीं, पूरे देश के बाकी लोग भी मेरी बाकी फिल्मों को भूल गए थे, लेकिन ओ अंतावा के जरिए अब उन्होंने मुझे पहचान लिया है.
वहीं इससे पहले सामंथा ने बताया था कि पहले वह इस आइटम सॉन्ग को नहीं करना चाहती थीं, लेकिन फिर अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के समझाने के बाद उन्होंने इसे करने के लिए हां कह दिया. गाने को इतना सक्सेस मिलने के बाद सामंथा ने इसका पूरा क्रेडिट अल्लू अर्जुन और सुकुमार को दिया था. वैसे बता दें कि ऐसा कहा जा रहा था कि सामंथा ने इस 3 मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
सामंथा की अपकमिंग फिल्में
सामंथा के पास अब 3 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिसमें काथुवाकुला रेंदु काधल, शाकुंतलम और यशोदा में नजर आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले शाकुंतलम फिल्म से सामंथा का पहला लुक रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.