कहते हैं कि घर में लगाए जाने वाली झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है. कई बार लोग घरों में झाड़ू का इस्तेमाल करने के बाद उसे ऐसी जगह रख देते हैं, जहां अक्सर पैर लगने के आसार बने रहते हैं.

धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा अगर बनी रहे, तो जीवन से जुड़े तमाम सुख आसानी से पाए जा सकते हैं. ज्यादातर लोग कड़ी मेहनत के अलावा धन का लाभ पाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा और अर्चना में जुटे रहते हैं. कहते हैं कि मां लक्ष्मी की अगर किसी पर कृपा बनी रहे, तो उसे कठिनाइयां एवं दुख जल्दी से परेशान नहीं करते हैं. ये भी कहा जाता है कि किसी व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा हो जाए, उसके जीवन में धन वैभव, संपन्नता, मान-सम्मान, यश आदि की कोई कमी नहीं रहती. हालांकि, अगर हमारी गलतियों या किसी अन्य कारणों से माता लक्ष्मी किसी से नाराज हो जाए, तो उसे राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. ऐसा देखा गया है कि लोग कई बार ऐसी भूल कर देते हैं, जो माता लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन जाती है.
लोगों को अंदाजा भी नहीं होता कि वे गलती या भूल करके मां लक्ष्मी को नाराज कर रहे हैं. किसी भी घर से धन की देवी के जाने के लिए न सिर्फ घर से जुड़े वास्तु दोष बड़ा कारण बनता है बल्कि दैनिक जीवन से जुड़ी हमारी कुछ आदतें भी इसके लिए जिम्मेदार होती हैं. हम आपको इस लेख में मां लक्ष्मी को नाराज करने वाली भूल या गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
झाड़ू का अपमान
कहते हैं कि घर में लगाए जाने वाली झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है. कई बार लोग घरों में झाड़ू का इस्तेमाल करने के बाद उसे ऐसी जगह रख देते हैं, जहां अक्सर पैर लगने के आसार बने रहते हैं. मान्यता है कि झाड़ू पर पैर लगने से उसका अपमान होता है और ये माता लक्ष्मी के अपमान के समान होता है. इतना नहीं ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि झाड़ू को ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए, जहां वो लोगों की नजरों के सामने हो. ये कारण धन की कमी ला सकता है. झाड़ू को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां ये लोगों की नजरों में न आए.
अन्न की बर्बादी
कहते हैं कि जिन लोगों को अक्सर अन्न की बर्बादी करने की आदत होती है, उन्हें एक समय पर मां लक्ष्मी की नाराजगी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. अन्न की बर्बादी करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और ऐसे लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याएं अक्सर बनी रहती हैं. इतना ही नहीं जल की बर्बादी करना भी मां लक्ष्मी को नाराज करने की वजह बन सकता है. ऐसा होने पर मां लक्ष्मी ऐसे लोगों के घरों से रूठ कर चली जाती हैं.
सफेद रंग के पुष्प चढ़ाना
कई बार लोग अनजाने में मां लक्ष्मी को सफेद रंग के फूल चढ़ाने की भूल करते हैं. शास्त्रों में मां लक्ष्मी को सफेद फूल चढ़ाने की मनाही की गई है. सफेद रंग के फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान उन्हें फूल अर्पित करना चाहते हैं, तो उन्हें गुड़हल, गुलाब या गैंदे के फूलों को चढ़ाएं.