रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 950 पदों पर भर्तियां की जाएगी. एडमिट कार्ड वेबसाइट- rbi.org.in पर डाउनलोड कर सकेंगे.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन किए थे वो रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आरबीआई की ओर से सहायक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की गई है. आरबीआई द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने विभिन्न कार्यालयों में सहायक के 950 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा में शामिल होने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर लें.
रिजर्व बैंक की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन फीस जमा करने की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो गई थी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन सबमिट कर सकते थे. इस भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार चुने जाएंगे, उन्हें देश के विभिन्न शहरों में मौजूद आरबीआई की शाखाओं में नियुक्ति दी जाएगी. कुल 19 शहरों में वैकेंसी निकाली गई है.
ऐसे डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर नया क्या है पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और फिर सबमिट बटन दबाएं.
- आपका आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
एग्जाम डिटेल्स
चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी, इसके बाद उसे मुख्य परीक्षा देनी होगी और इसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा को भी पास करना होगा.
प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं मेन एग्जाम 200 नंबर होगा, इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके लिए उम्मीदवारों को 135 मिनट का समय दिया जाएगा. बता दें कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक कटेगा.