फिल्म में इस बार यश के साथ-साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में हैं और उनका जो फर्स्ट लुक आउट हुआ था वो फैंस को काफी पसंद आया.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज है, ये तो आए दिन सोशल मीडिया पर यश और उनकी आगामी फिल्म ‘केजीएफ 2’ के ट्रेंड होने से ही पता चलता है. दर्शकों में फिल्म को लेकर बेसब्री बनाए रखने के लिए आज यानी सोमवार को फिल्म से इसका पहला गाना ‘तूफान’ रिलीज किया गया है, जो लिरिकल है. ‘केजीएफ 2’ फिल्म के बैकग्राउंड की तरह यह गाना भी थोड़ा इंटेंस दिखाई देता है. इस गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रवि बसरुर ने दिया है.
इस गाने के जरिए दर्शकों को यश के किरदार रॉकी भाई की पहली झलक भी देखने को मिली है. गाने की बीट्स बहुत ही एनर्जेटिक हैं और इसका रिदम काफी जानदार है. यह गाना फिल्म में यश के किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है. इस फिल्म में यश एक योद्धा की भूमिका में हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है.
यहां देखिए ‘केजीएफ 2’ के गाने ‘तूफान’ का वीडियो
यश की आगामी फिल्म का ये गाना केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है. यश के इस गाने पर उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. यश के फैंस अपने चहेते स्टार की इस फिल्म को सिनेमाघरों पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
केजीएफ चैप्टर 1 के रिलीज होने के बाद यश की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था. फिल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार था कि हर कोई ये जानना चाहता है कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है. इस फिल्म के बाद हर कोई यश को रॉकी भाई के नाम से बुलाने लगा है.
फिलहाल, केजीएफ चैप्टर 2 की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में इस बार यश के साथ-साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में हैं और उनका जो फर्स्ट लुक आउट हुआ था वो फैंस को काफी पसंद आया. संजय दत्त और यश के अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है.