इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार और पूर्व कोच डेविड लॉयड ने भारत की टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की आलोचना की है.

आईपीएल-2022 का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार आईपीएल पहले से बड़ा होगा क्योंकि इस सीजन आठ टीमें नहीं बल्कि 10 टीमें खेलेंगी. इसलिए मैचों की संख्या भी ज्यादा होगी. लॉयड का ये बयान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट सीरीज के बजाए आईपीएल को तरजीह देने के बाद आया है. ऐसी खबरें हैं कि साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के अधिकतर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ लंबे प्रारूप की सीरीज न खेलकर आईपीएल में हिस्सा लेंगे.
साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें से उसके कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. लॉयड ने कहा कि इस बार आईपीएल बड़ा होगा और इससे इंटरनेशनल कार्यक्रम पर भी असर पड़ेगा.
घंटी बजनी चाहिए
इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा है, “खतरे की घंटी बजनी चाहिए.पहले से ही, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा अटैक मौजूद नहीं है. वहीं न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों ने अपने आप को अफगानिस्तान के खिलाफ सेलेक्शन से बाहर कर लिया है.कोई गलती नहीं करें. आईपीएल पारंपरिक इंटरनेशनल कार्यक्रम को बिगाड़ रहा है.”
पहले भी हुई हैं ऐसी बातें
ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल को लेकर इस तरह की बातें हुई हैं. पहले भी आईपीएल को लेकर कहा गया है कि खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने को तरजीह देने के बजाए आईपीएल में खेलने को तरजीह देते हैं. 2015 में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स ने कहा था कि आईपीएल और टी20 ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है. हाल ही में इंग्लैंड के एक और पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर ने भी इंग्लैंड के एशेज में खराब परिणाम का दोष आईपीएल पर ही मढ़ा था.
रूट को सराहा
लॉयड ने अपने देश की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट की तारीफ की है. रूट की तारीफ करते हुए पूर्व कोच ने कहा, “रूट मौजूदा समय के महान खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं. उन्हें क्या सबसे अच्छा बनाता है? वह काफी देर से खेलते हैं. मैंने जितने भी शीर्ष खिलाड़ियों को जानता हूं वो सभी लेट खेलते हैं. रूट भी यही कर रहे हैं. उनके पास सिग्नेचर शॉट है.वह गेंद को आने देते हैं और थर्ड मैन की तरफ खेल देते हैं, जहां अधिकतर टीमों के पास फील्डर नहीं होते हैं.”