रिलायंस रिटेल ने मार्च में यह दूसरा अधिग्रहण किया है. 1 मार्च को कंपनी ने डिजाइनर ब्रांड अब्राहम एंड ठाकोर में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.

रिलायंस अब महिलाओं के लिए इनर वियर बेचेगी. रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने पर्पल पांडा फैशन प्राइवेट लिमिटेड में 89 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस कंपनी के पास क्लोविया ब्रांड का मालिकाना हक है जो महिलाओं के लिए इंटिमेट इनर वियर बेचती है. रिलायंस रिटेल ने 950 करोड़ में यह डील पूरी की है. इस डील को पूरा करने के लिए रिलायंस ने सेकेंड्री स्टेक पर्चेज और प्राइमरी इन्वेस्टमेंट का तरीका अपनाया है. क्लोविया ब्रांड की स्थापना साल 2013 में पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा की गई थी. यह कंपनी अपनी वेबसाइट और दूसरे प्लैटफॉर्म के माध्यम से अपना प्रोडक्ट सीधा कंज्यूमर को बेचती है. यह कंपनी मुख्य रूप से महिलाओं के लिए इंटिमेट इनर वियर और लाउंजरी बेचती है.
रिलायंस के पोर्टफोलियों में यह इनर वियर का पहला ब्रांड नहीं है. इससे पहले रिलायंस रिटेल ने जिवामे और अमांते ब्रांड का अधिग्रहण किया था. क्लोविया और रिलायंस के बीच हुई डील में बीडीए पार्टनर्स ने फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में काम किया. लीगल काउंसिल के रूप में शार्दुल अमरचंद मंगलदास का चयन किया गया था. इसके अलावा डेलॉयट हसकिन एंड सेल्स एलएलपी की भी अहम जिम्मेदारी थी.
कंज्यूमर को चुनने के लिए मिलेंगे ज्यादा विकल्प
इस सौदे पर टिप्पणी करते हुए आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस हमेशा विकल्पों को बढ़ाने और उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम मूल्य पेश करने में सबसे आगे रहा है. हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन की खासियत वाले इनर वियर ब्रांड क्लोविया को जोड़कर खुश हैं. हम व्यापार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया की मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने की आशा करते हैं.’’
रिलायंस की रिटेल एक्सपर्टीज से मिलेगा फायदा
क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा, ‘‘क्लोविया रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित है. इस साझेदारी के जरिए हम रिलायंस के बड़े नेटवर्क और खुदरा विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे, तथा ब्रांड उपस्थिति का विस्तार करेंगे.’’ आरआरवीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है.
इस महीने रिलायंस रिटेल का दूसरा अधिग्रहण
रिलायंस रिटेल ने मार्च में यह दूसरा अधिग्रहण किया है. 1 मार्च को कंपनी ने डिजाइनर ब्रांड अब्राहम एंड ठाकोर में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. यह तीस साल पुरानी कंपनी है. रिलायंस की सभी रिटेल कंपनी का मालिकाना हक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है. वित्त वर्ष 2020-21 में रिलायंस रिटेल का कुल टर्नओवर 1 लाख 57 हजार 629 करोड़ था. कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 हजार 481 करोड़ रुपए था.