डेलनाज ईरानी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दमपर खुद का नाम कमाया है। वो एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने टीवी से लेकर हिंदी सिनेमा में काम किया। डेलनाज ईरानी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के शो शो बिग बॉस के 6th सीजन में नजर आई थी। वहीं अब डेलनाज ईरानी को लेकर एक खबर सामने आई है जिसको सुनकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी को काफी लंबा समय बीत चुका है और अब उनको स्क्रीन पर रोमांस करने का मौका मिला है जिसको लेकर उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। डेलनाज ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, गोली बुआ की लाइफ में बहुत कुछ होने वाला है और वो इसको लेकर काफी खुश हैं। इसी के साथ कहा कि, उन्होंने स्क्रीन पर कॉमेडी रोल ज्यादा किए है और उनको लोग इसी अंदाज में ज्यादा पसंद भी करते है।
डेलनाज ने कहा कि, अब जब मैं छोटे पर्दे पर गोली बुआ का किरदार प्ले कर रही हूं तो मैं रोमांटिक एंगल से अपने रोल को देखकर बहुत एक्साइटेड फील कर रही हूं। आगे कहा कि, बैकड्रॉप में वीर-जारा के रोमांटिक सॉन्ग पर मेरा इमोशनल रोमांटिक सीन है जिसमें वो पॉपुलर एक्टर इमरान खान संग रोमांस करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा- इमरान संग मैंने साल 1994 में एक टीवी सीरियल किया था और वो उनका अच्छा दोस्त है इसलिए उनके साथ काम करके अच्छा लगा।
आपको बता दें, डेलनाज ने भूतनाथ, हमको दीवाना कर गए, पेइंग गेस्ट, रॉ-वन जैसी फिल्मों में काम किया। वो फिल्म ‘कल हो ना हो’ में भी नजर आई थी जिसमें उनका कॉमेडी रोल था। इसमें उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं।