डॉ. सिकंदर कुमार भाजपा के राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए तीन सीटें तय हैं। इनमें से एक सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और एक अन्य पर इंदु गोस्वामी हैं।

हिमाचल प्रदेश में स्थित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को बीजेपी ने होली के दिन बीते शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है, चूंकि इनके नाम की चर्चा तक नहीं थी. वहीं, डॉ. सिकंदर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भी काफी नजदीकी हैं. वहीं, आरएसएस से जुडे़ होने और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी होने का उन्हें लाभ मिला है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह सीट खाली हो रही है. चूंकि उनका कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है.
दरअसल, हमीरपुर जिले में डॉ. सिकंदर विधानसभा क्षेत्र नादौन की ग्राम पंचायत भटेरा के तहत आते गांव ढगोह के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय पाठशाला कांगू और स्नातक की पढ़ाई हमीरपुर कॉलेज से पूरी की है, जिसके बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए शिमला विवि से पूरी की. वहीं, ऐसा पहली बार हो रहा है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को कोई कुलपति राज्यसभा सदस्य बनेगा. डॉ. सिकंदर को आने वाली 2 अगस्त को कुलपति के पद से रिटायर होना था.
31 मार्च को राज्यसभा सीट के मतदान का रिजल्ट होगा जारी
वहीं, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने असम, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 2022 के लिए एक साथ उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं, इसकी सूचना बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी की. जहां पर राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए 21 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने की लास्ट डेट है। रविवार को अवकाश के चलते डॉ. सिकंदर सोमवार को नामांकन भर सकते हैं. जहां 22 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी, जिसके बाद 24 को नामांकन वापसी और 31 मार्च को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान के बाद इसी दिन परिणाम जारी हो जाएगा.
बीजेपी ने खेला अनुसूचित जाति कार्ड
बता दें कि हमीरपुर जिले के रहने वाले, डॉ. सिकंदर कुमार ने बीजेपी एससी मोर्चा के हिमाचल का नेतृत्व किया, जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इसके राष्ट्रीय प्रमुख थे. उनकी नियुक्ति से बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में विधानसभा के चुनावी वर्ष में एससी कार्ड खेला है. वहीं,हिमाचल से राज्यसभा की तीन सीटें हैं, अन्य दो पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा और इंदु गोस्वामी का कब्जा है. ऐसे में तीसरी सीट पर अभी कांग्रेस के आनंद शर्मा सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.