
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम फुमियो किशिदा भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा भी कर सकते हैं. इसकी जानकारी जापानी मीडिया ने दी है. किशिदा पद संभालने के बाद से पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं.
जापानी मीडिया ने बताया कि किशिदा भारत की अपनी पहली राजनयिक यात्रा के दौरान आगामी पांच सालों में भारत में 5 ट्रिलियन येन (42 बिलियन डॉलर) के निवेश की घोषणा करेंगे. निक्केई एशिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान किशिदा पब्लिक-प्राइवेट फंडिंग प्लान की घोषणा भी कर सकते हैं. किशिदा का 5 ट्रिलियन येन निवेश 3.5 ट्रिलियन येन से कहीं ज्यादा होगा. इसका वादा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2014 में अपनी भारत यात्रा के दौरान किया था.
किशिदा का भारत का यह पहला दौरा
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि जापानी पीएम 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे. साल 2018 में जापान में हुए पिछले शिखर सम्मेलन के साढ़े तीन साल बाद भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों के बीच यह शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. जापान के पीएम के रूप में किशिदा ने पिछले साल 4 अक्टूबर 2021 को शपथ ली थी. किशिदा आज दोपहर को भारत पहुंचेंगे और 20 मार्च यानी कल (रविवार) सुबह स्वदेश वापस लौट जाएंगे.