साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की है. वहीं न्यूजीलैंड की यह तीसरी हार है

साउथ अफ्रीका की टीम ने महिला वर्ल्ड कप में अपना विजेयी अभियान जारी रखा है. टीम ने गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. न्यूजीलैंड अपनी कप्तान सोफी डिवाइनऔर अमेलिया कर की शानदार पारी के बावजूद केवल 228 रनों ही बना पाया. साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को तीन गेंदे रहते हुए हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की गेंदबाज मरिजाने कैप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका ने इससे पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया था. हालांकि कम नेटरनरेट के कारण वह अभी भी अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. चार मैचों में चार जीत के साथ साउथ अफ्रीका के भी आठ अंक है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का नेटरनरेट साउथ अफ्रीका से बेहतर है.
सोफी डिवाइन को नहीं मिला किसी का साथ
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिछले मैच की स्टार शबनिम इस्माइल ने सूजी बेट्स को आउट करके टीम को पहला झटका दिया. यहां से अमेलिया कर और सोफी डिवाइन ने पारी को संभाला और 76 रनों की साझेदारी की. पहले अमेलिया कर पवेलियन लौटीं. इसके बाद सदरवेट (1) और मैडी ग्रीन (30) भी ज्यादा समय टिक नहीं पाई. इस बीच डिवाइन ने एक ओर से पारी को संभाले रखा. 93 रन बनाकर खाका की गेंद पर बोल्ड हो गईं. हालीडे (24) कैटी मार्टिन (9) और फ्रांसेस माके (7) दहाई का आंकडा भी न छूकी वहीं हानाह रोव और तहुहु खाता भी नहीं खोल सकी