रामचरण ने आगे बढ़ते हुए यूक्रेन के कुछ लोगों की आर्थिक मदद की है. जिससे पीड़ित लोगों और उनके परिवार को थोड़ी राहत मिल सके. दरअसल रामचरण ने जिन लोगों के हेल्प की है वो फिल्म आरआरआर में उनके बॉडी गार्ड्स थे. साथ ही कुछ स्पॉट ब्वॉय बनकर फिल्म की शूटिंग में काम कर रहे थे.

यूक्रेन और रूस के बीच के हालात आज कितने बिगड़ चुके हैं इससे पूरी दुनिया वाकिफ है. विश्व भर से यूक्रेन वासियों के लिए मदद की जा रही है इसमें हॉलीवुड हो या भारतीय सिनेमा के सेलेब्स,सब आगे बढ़कर उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं अब साउथ सुपरस्टार राम चरण और एसएस राजामौली भी उन यूक्रेनियन क्रू मेंबर्स के सपोर्ट में आए हैं जिन्होंने फिल्म आरआरआर की शूटिंग के वक्त अहम भूमिका निभाई थी.
रामचरण ने की आर्थिक सहायता
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे घमासान युद्ध से बहुत से यूक्रेनियन वासियों के घर परिवार बिखर गए हैं रिपोर्ट की मानें तो साउथ एक्टर रामचरण ने आगे बढ़ते हुए यूक्रेन के कुछ लोगों की आर्थिक मदद की है. जिससे पीड़ित लोगों और उनके परिवार को थोड़ी राहत मिल सके. दरअसल रामचरण ने जिन लोगों के हेल्प की है वो फिल्म आरआरआर में उनके बॉडी गार्ड्स थे. साथ ही कुछ स्पॉट ब्वॉय बनकर फिल्म की शूटिंग में काम कर रहे थे.
राजामौली ने भी जताई चिंता
एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म आरआरआर जल्द ही रिलीज होने वाली है.फिल्म को खास बनाने के लिए राजामौली ने विश्व के कई लोकेशन पर शूटिंग की. जिसमें से फिल्म का आखिरी हिस्सा यूक्रेन में शूट किया गया था.ऐसे में वहां के लोकल क्रू ने भी फिल्म के शूटिंग में भागीदारी की थी. अब जब यूक्रेन मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो राजामौली ने उनकी टीम में काम कर चुके यूक्रेनियन लोगों के लिए कंसर्न दिखाते हुए कहा कि वो कई लोगों के संपर्क में है जो ठीक हैं. वहीं कई लोगो से जुड़ने के कोशिश जारी है. साथ ही कहा कि यूक्रेन एक बहुत सुंदर देश है उन्हें उम्मीद नहीं थी कि जब वो वापस आएंगे तो रूस और यूक्रेन के बीच के युद्ध की खबर सुनने को मिलेगी.
फिल्म से जुड़ीं दर्शकों की उम्मीद
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर से थिएटर्स में वैसा ही जादू देखने को मिलने वाला है जैसे ‘बाहुबली’ के वक्त देखने को मिला था. फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है ‘आरआरआर‘ को हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट भी खास रोल में नजर आएंगी.