इजरायल में बुधवार को कोविड-19 के नए वेरिएंट के दो केस सामने आए हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों में थोड़ी बढ़ती हुई रफ्तार देखने को मिली है. लेकिन अभी तक लोगों और सरकारों के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि वायरस के बार-बार नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, जिसने कोविड को खत्म करने की चुनौतियों को बढ़ा दिया है. ऐसा ही एक नया वेरिएंट इजरायल में सामने आया है. इजरायल में बुधवार को कोविड-19 के नए वेरिएंट के दो केस सामने आए हैं. ऐसे में अभी दुनिया को ये समझ नहीं आ रहा है कि इस नए वेरिएंट को लेकर किस तरह से रिस्पांस करना है. इस वेरिएंट का पता ऐसा समय पर चला है, जब चीन में तेजी से कोविड मामले बढ़ रहे हैं.
क्या है नया वेरिएंट?
नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट्स से जुड़ा हुआ है. इन दो सब वेरिएंट्स को बीए.1 और बीए.2 के नाम से जाना जाता है. नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए दो लोग इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री थे. अभी तक नए वेरिएंट का कोई नाम नहीं दिया गया है.
क्या हैं लक्षण?
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी डिस्ट्रोफी के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं. उन्हें किसी तरह की विशेष मेडिकल मदद की जरूरत नहीं है. दोनों संक्रमित मरीज किशोर हैं.